बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है जिसके चलते वे बहुत ही ज्यादा परेशान है. हैकर ने उनके अकाउंट से तरह तरह के आपत्तिजनक सन्देश लोगो को भेजे है. जिसके बाद से उर्वशी ने लोगों से अपील की है कि अगर मेरे फेसबुक अकाउंट से किसी भी तरह का मैसेज आ रहा हो तो प्लीज उसे इग्नोर करें। मेरा अकाउंट हैक हो गया है। इस बारे में उन्होंने अब पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है। इसके साथ ही उर्वशी ने यह भी जानकारी दी है कि हैकर्स उनसे बहुत सारा पैसा मांग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में उर्वशी के फेसबुक अकाउंट से कई आपत्तिजनक मैसेजेज फॉरवर्ड हुए हैं। इसके बाद किसी ने उन्हें जानकारी दी। उर्वशी इस जानकारी के बाद अलर्ट हुईं। उन्होंने फौरन अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया। उर्वशी का दावा है कि उन्होंने इसे सही पाया। उनके पर्सनल अकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज लोगों को भेजे गए हैं।
इस बारे में उर्वशी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने उर्वशी रौतेला को आश्वासन दिया है कि वे उनकी शिकायत को साइबर सेल में भेज रहे हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।