रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल रात राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में आयोजित संत बाबा हरदास राम के 28वें बर्सी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने सिंधी समाज द्वारा असहाय, गरीबों, वृद्धजनों और मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। महोत्सव का आयोजन संत बाबा हरदास राम सेवा मंडल और ब्रम्ह स्वरूप संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा हर समाज और वर्ग की भलाई के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नित नये कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तारतम्य में राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती है। राज्य में चलायी जा रही यह योजना ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को दूर करने में भी काफी मददगार साबित होगी। साथ ही इससे ग्रामोत्थान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह भी बताया कि इसके तहत छत्तीसगढ़ में एक हजार 28 नालों को पुनर्जीवित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। बरसात के पश्चात इसका तेजी से क्रियान्वयन किया जाएगा। जल संरक्षण के क्षेत्र में इससे काफी मदद मिलेगी। इसी तरह गांव-गांव में गौठान के निर्माण से पशुओं की सही देखभाल सहित उनका संवर्धन सुनिश्चित होगा, जैविक खाद बनेगा और गांव-गांव में रोजगार बढ़ेगा। जैविक खेती से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रांतों से आए सिंधी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।