रायपुर-महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गैंजी में 6.45 लाख रूपए की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम गैंजी में नाली निर्माण के लिए आठ लाख रूपए देने की घोषणा की। मंत्री भेंड़िया ने ग्राम गैंजी में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।
मंत्री भेंड़िया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा सार्वभौम पीडीएस लागू की गई है। अब बीपीएल परिवारों के साथ ही एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनाया जा रहा है। सभी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से चावल मिलेगा। मंत्री भेंड़िया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।