विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबरने बांसटाल पुराना इंडियन काॅफी हाउस नाला से महात्मा गाॅधी नगर नाला तक विषेष सफाई अभियान की प्रगति को देखा एवं नाले के अंतिम छोर तक पूर्ण सघन सफाई करवाने के दिए निर्देष

रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जोन 4 के तहत आने वाले पुराना इंडियन काॅफी हाउस से बांसटाल होकर महात्मा गाॅधी नगर तक पहुंचकर नगर निगम द्वारा की जा रही नालो की विषेष सफाई के अभियान का जोन 4 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
महापौर श्री ढेबर एवं ग्रामीण विधायक श्री शर्मा ने जोन कमिष्नर को विषेष सफाई अभियान के तहत नालो की टेल एण्ड तक तले तक पूर्ण सघन सफाई करवाकर गंदे पानी का सुगम निकास प्रबंधन मानसून की पहली बारिष प्रारंभ होने के पूर्व हर हाल में प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि कही भी जलभराव की समस्या आने न पाये। महापौर एवं ग्रामीण विधायक ने व्यवहारिक रूप में सफाई में बाधक बने पाटो को स्थल की आवष्यकता होने पर तोडकर नालो की सफाई करवाकर गंदगी व कचरा निकालने एवं उसका उठाव निकालने के 24 घंटे के भीतर प्राथमिकता से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वास्थ्यवर्धक वातावरण कायम करने सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 4 कमिष्नर को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *