रायपुर :गुजराती समाज के द्वारा गरबा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इस दौरान छत्तीसगढ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे बतौर मेहमान इस आयोजन में पहुंचे इस दौरान गुजराती समाज के अध्यक्ष ललित पुजारा व उनकी पत्नी कविता पुजारा के द्वारा अखिलेश और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान इस आयोजन में शहर विधायक शैलेश पांडे भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने समाज को 10 लाख रुपए दिए इस दौरान जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि गुजराती समाज के द्वारा प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से नवरात्रि में गरबा का आयोजन होता चला आ रहा है साथ ही उन्होंने अपने बचपन की बात भी बताई की उस समय सिर्फ गुजराती समाज में ही इस प्रकार के आयोजन होते थे और वहां प्रवेश आसानी से नहीं मिल पाता था आज सारे शहर में विभिन्न प्रकार के गरबा व डांडिया के आयोजन हो रहे हैं परंतु उस समय सिर्फ गुजराती समाज में ही यह आयोजन हुआ करते थे साथ ही उन्होंने गुजराती समाज के लोगों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इस परंपरा को कायम रखा हुआ है इस दौरान गुजराती समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अतिथियों का भव्य स्वागत किया नगर विधायक शैलेश पांडे के साथ पार्षद शैलेंद्र जयसवाल पार्षद पुष्पा दुबे पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे