कमिश्नर ने माता बिरासिनी की पूजा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उमरिया. माता बिरासिनी के दरबार मे श्रद्धा भक्तिमय वातावरण में नवरात्र की अष्टमी मनाई गई जिसमें दूर दूर से भक्तजन माँ की आराधना के लिए मातारानी के दरबार पहुँचे।इसी क्रम में शहडोल संभाग के कमिश्नर आर बी प्रजापति शारदेय नवरात्र पर्व दौरान आज पाली नगर के सुप्रसिद्ध माता बिरासिनी के दरबार पहुचे जहाँ पूजा अर्चना कर मातारानी से आशीर्वाद लिया साथ मन्दिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलश ग्रह विसर्जन स्थल सहित मन्दिर प्रांगण का निरीक्षण किया। उन्होंने कल सम्पन्न होने वाले विशाल जवारे विसर्जन कार्यक्रम के बारे में चर्चाकर कार्यक्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि इस दौरान नायब तहसीलदार राजेश पारस आर आई पटवारी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
5 हजार 5 सौ 62 कलश स्थापित
उल्लेखनीय है कि माता बिरासिनी के दरबार मे शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान बैठकी से लेकर पंचमी तक 5 हजार 5 सौ 62 जवारे ज्योति मनोकामना कलश की स्थापना कराई गई है जिसका विसर्जन कल 7 सितम्बर को शाम 4 बजे के बाद माँ बिरासिनी की पूजा आरती हवन व काली पूजन उपरांत नगर भ्रमण कर स्थानीय प्राचीन सगरा तालाब में किया जाएगा। बताया गया है कि मनोकामना जवारा कलश 3 हजार 3 सौ 8 घी जवारा कलश 1 हजार 3 तेल जवारा कलश 8 सौ 34 आजीवन तेल जवारा कलश 1 सौ 13 आजीवन घी जवारा कलश 3 सौ 4 स्थापित किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *