नई दिल्ली : कोरोना महामारी की मार झेल रहा पूरा विश्व आज इससे लड़ने में हर संभव कोशिष कर रहा है. विश्व के सभी देशो ने अपने यहाँ इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन कर रखा है और नागरिको को घरो में ही रहने की सलाह दी है. ऐसे में विश्व के विभिन्न देशो में फसे भारतीयों को स्वदेश लेन केलिए भरत ने वन्दे भारत मिशन शुरू किया है, जिसके तहत भारतीयों को भारत वापस लाया ज रहा है.
इस ऑपरेशन के तहत अब तक विभिन्न देशो से भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके है. इस मिशन के तहत शनिवार ढाका से 129 भारतीय दिल्ली पहुंचे. शारजाह से 182 भारतीयों का दल लखनऊ पहुंचा. कुवैत से भी 163 और 177 यात्रियों को लेकर दो फ्लाइट भारत पहुंची है. सवाधानी को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत मिशन के तहत आ रहे भारतीयों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन के सेल्फ क्वारैंटाइन में भेजा जा रहा है।
वंदे भारत मिशन में सरकार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों या फिर उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जिनके घर में किसी की मौत हो गई है या फिर कोई गंभीर रूप से बीमार है। विदेश में फंसे ऐसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन से बड़ा सहारा मिल रहा है। मस्कट से कोच्चि आ रहे एक यात्री ने बोर्डिंग से पहले बताया- “काम के दौरान मेरी आंख में चोट लग गई थी। मस्कट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया, उन्होंने केरल में ऑपरेट करवाने की सलाह दी। मैं भारतीय दूतावास का आभारी हूं कि उन्होंने भारत लौटने में मेरी मदद की।”