माँ बिरासिनी मन्दिर में एसपी ने की बलि पूजा

बिरसिंहपुर पाली-ख्याति प्राप्त बिरासिनी माता मंदिर में शारदेय नवरात्र के अष्टमी पर्व की रात्रि को बलि पूजा जिले के पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के द्वारा किया गया जिन्होंने नवरात्र पर्व में होने वाले बलि पूजा को परम्परागत तरीके से किया साथ ही माता बिरासिनी की पूजा अर्चना हवन विधिविधान के साथ करते हुए माता की आरती की। उल्लेखनीय है कि इस दौरान एसडीओपी अरविंद तिवारी टीआई राजेशचंद्र मिश्रा सहित नगर के गणमान्य नागरिक संजय ठाकुर सहित मन्दिर के पुजारी ईश्वरी महाराज पण्डा गोपाल शंकर छोटू विश्ववकर्मा आदि मौजूद रहे लेकिन मन्दिर संचालन समिति के अन्य जिम्मेदार बलि पूजा में शामिल नही हुए जिसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। गौरतलब है कि नवरात्र पर्व के दौरान बिरासिनी माता मंदिर में अष्टमी के दिन बलि पूजा करने की परम्परा बीते कई वर्षों से चली आ रही है जिसमे मन्दिर संचालन समिति के अन्य जिम्मेदारों की सहभागिता होती है पर इस वर्ष जिम्मेदारों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए है। उल्लेखनीय है कि बलि पूजा के उपरांत मन्दिर में भक्तो ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानता रखने वाले भक्तो ने गाल कान व हाँथ में बाना लेकर अपनी श्रद्धा दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *