मुख्यमंत्री ने किया स्व. कोदूराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण

रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भिंभौरी का दौरा कर स्व. कोदूराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री बघेल ने लोगों को नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्व. कोदूराम वर्मा से वे बचपन से ही मिलते आ रहे है। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उनकी विशेष पकड़ रही है। वे सहज, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। स्व. वर्मा छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रबल प्रवर्तक भी रहे है। कर्मा नृत्य का संयोजन वे बखूबी करते थे। कबीर के भजन भी उन्हें प्रिय थे। स्व. वर्मा की संगीत-नृत्यकला में विशेष रूचि थी। वे पूर्व विधायक स्व. महेश तिवारी के करीबी संगवारी भी थे। किसानों के हित के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे। उनके काम को आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश केे गृहजेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती शारदा वर्मा, कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, प्रेमलाल उर्फ बबला वर्मा, भारती वर्मा, बुलाकी वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *