अपने ही जीजा को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात आरोपी अक्कू गिरफ्तार

बिरसिंहपुर पाली का मामला
बिरसिंहपुर पाली. कुख्यात आरोपित अक्कू उर्फ संतोष लोधी को पुलिस ने सोमवार की सुबह धर दबोचा है! अक्कू आदतन अपराधी है बीते दिन आरोपी वार्ड क्रमांक 15 दफाई मोहल्ला पाली में अपने जीजा नत्थू लोधी की सिलौटी पटककर मौत के घाट उतार दिया था! इसके बाद आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था! मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद के कौशांबी में भी इसकी तलाश की जा रही थी! लेकिन यह वहां नहीं मिला! बीते दिन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी की फोटो के आधार पर आज एमपीईबी पाली से उठा लिया गया है! पुलिस ने अन्य मामलों के खिलाफ दी अपराध पंजीबद्ध किया था! अक्कू के ऊपर 424/ 19, 457, 323, 324 432/19 अन्य मामलों के खिलाफ भी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है! आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक आरसी मिश्रा, उप निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक सुरेंद्र, सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी, आरक्षक गौरव तिवारी, दामोदर तिवारी, और दिलीप सिंह की अहम भूमिका थी!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *