खुर्सीपार में आयोजित विजयादशमी समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार में आयोजित विजयादशमी समारोह में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विजयादशमी शुभ संकल्प लेने का पर्व है। यहां की समिति लंबे समय से बड़े उल्लास के साथ यह पर्व मना रही है। इतने सुंदर आयोजन के लिए मैं बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और श्रीराम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव ने भी नागरिकों को संबोधित किया और पर्व की शुभकामनाएं दीं।