नई दिल्ली : भातरीय रेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 200 ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. इनके लिए आज सुबह 10 बजे से ऑनलाइन टिकेट बुकिंग शुरू की जाएगी. यह जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर दी. इस सम्बन्ध में रेलवे ने कहा की ये ट्रेने सुरिक्षित होंगी और सभी सावधानियो को ध्यान में रख कर इसका संचालन किया जाएगा.
रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की। टिकट की बुकिंग 21 मई , सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
बतादें भारतीय रेलवे ने 1 मई 2020 से “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चला रहा है. देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1773 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है। इन “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से अब तक 23.5 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। इस दौरान ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की अच्छी तरह से स्क्रीनिंग की जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है।