लोकसभा चुनाव के बाद किसानों को भूल गई भाजपा -भगवानू

भाजपा-कांग्रेस की राजनीति में अटकी “किसान सम्मान निधि”- भगवानू

दीपावली से पहले किसान सम्मान निधि देने की मांग

रायपुर, छत्तीसगढ़,। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने केंद्र शासित भारतीय जनता पार्टी की सरकार व प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस की राजनीति के चक्कर में छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों की किसान सम्मान निधि अटक गई है। केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की किसानों को लगभग 728 करोड़ 82 लाख ₹12000 सम्मान निधि की देनी है जो कि अभी तक नहीं मिली है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि कांग्रेस के द्वारा हितग्राही किसानों का डाटा नहीं दिया गया है वहीं कांग्रेस कह रही है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के द्वारा जानबूझकर राशि नहीं दिया जा रहा है। भगवानू नायक ने कहा लोकसभा चुनाव के पूर्व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में प्रतिवर्ष ₹6000 प्रत्येक किसानों को तीन किस्तों में देने किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ किया गया था। इसके लिए केंद्र ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से किसानों का डाटा भी मांगा था परंतु भाजपा के अनुसार आज दिनांक तक 17 लाख किसानों डाटा नहीं भेजा गया है जिस कारण लाखों किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल पा रहा है । भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है छत्तीसगढ़ के बहुत बड़े भूभाग में कृषि व्यवसाय के आधार पर यहां के किसान अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं फिर भी छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। भाजपा के 15 साल के राज में छत्तीसगढ़ राज्य किसान आत्महत्या के मामले में देश में तीसरे नंबर पर रहा है आज भी किसानों की स्थिति नहीं सुधरी है। आज भी किसानों को उचित खाद बीज एवं कृषि यंत्र के अभाव में भारी समस्याओं का परेशानी करना पड़ता है। ऐसे में केंद्र की सरकार के द्वारा स्वयं से ही किसानों को राहत पहुंचाने के लिए किसान सम्मान निधि की राशि देने की घोषणा की गई थी जिसके नहीं मिल पाने के कारण किसानों का अहित हो रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने किसान सम्मान निधि दीपावली तक प्रदान करने की मांग की गई है अन्यथा पार्टी के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हित पर लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *