विधानसभा उपचुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई और हो भी क्यों ना क्योंकि इस बार नगरी निकाय चुनाव में सामान्य वर्ग सीट होने के कारण सभी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं इसी को लेकर नगरीय निकाय चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सक्सेना समर्थक गौतम धर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की
एस एच अजहर की रिपोर्ट
किरंदुल –– — लोह नगरी किरंदुल में वर्षो से ओवर ब्रिज एवं बसस्टैंड से लेकर रिंग रोड नंबर 4 तक प्रस्तावित गौरव पथ के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर गौतम धर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि नगर के हृदय स्थल पर निर्माणधीन फुटबॉल ग्राउंड क्षेत्र से लेकर मैन मार्केट तक बनने वाले ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण कार्य संपूर्ण करवाना नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सक्सेना की पहली प्राथमिकता होगी ,क्योंकि इस फ्लाई ओवर ब्रिज के बन जाने से परियोजना क्षेत्र में रहने वाले गांधी नगर, न्यू टाइप थ्री, पुराना डबल स्टोरी के रहवासियो एवं साप्ताहिक बाजार आने वाले आदिवासी ग्रामीणों को काफी सुविधा प्रदान होगी ।साथ ही नगर के बसस्टैंड से लेकर रिंग रोड नंबर 4 तक अधूरी बन के पड़ी गौरव पथ निर्माण कार्य को भी प्रारंभ कर सम्पूर्ण करवाना नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सक्सेना की पहली प्राथमिकता है ।गौतम धर के अनुसार अधूरे निर्माण कार्य हो कर पड़ी गौरव पथ में गर्मी के दिनों में नगर वासी वाहनों से उड़ रही धूल से परेशान थे तो वही बरसात के दिनों में अधूरी सड़क में हो गए बड़े बड़े गड्ढों से भारी एवं हल्के वाहन चालक को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ,।उन्होंने बतलाया कि फ्लाई ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण कार्य को सम्पूर्ण करवाने के लिए राजेन्द सक्सेना की एनएमडीसी परियोजना एवं रेलवे के अधिकारियों से एवं गौरव पथ निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत एवं पत्राचार जारी है ।