मुख्यमंत्री सहायता कोष: मुख्यमंत्री को कोरबा जिले के कृषकों ने 1.13 लाख रूपए का चेक सौंपा

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में कोरबा जिले के अंतर्गत पाली-तानाखार, कटघोरा तथा कोरबा क्षेत्र से किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री नवीन सिंह और जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा कोरोना संकट में मानवता की सेवा के लिए एक लाख 13 हजार 500 रूपए की राशि का चेक सौंपा गया। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने हाल ही में किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा लागू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार भी जताया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की गई सहयोग राशि के लिए प्रतिनिधिमण्डल को धन्यवाद दिया।

सहयोग देने वाले कृषकों में श्री नवीन सिंह द्वारा 51 हजार रूपए, श्रीमती शिवकला कंवर द्वारा 11 हजार रूपए, श्री कुंवर राजवर्धन सिंह द्वारा 21 हजार रूपए तथा श्री भूपेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा 5 हजार 100 रूपए की सहयोग राशि शामिल है। इसी तरह श्री रवि कश्यप द्वारा 3 हजार 100 रूपए, श्री सत्यनारायण कश्यप द्वारा 5 हजार 100 रूपए, श्री लक्ष्मीनारायण सिंह द्वारा 3 हजार रूपए, श्री दुर्गा प्रसाद कश्यप द्वारा 3 हजार रूपए, श्री जुगल कश्यप द्वारा 2 हजार 500 रूपए, श्री प्रवीण सिंह दो हजार 100 रूपए सहित श्री लव कश्यप, श्री ओमप्रकाश कश्यप, श्री रत्नेश गुप्ता, श्री सूरज कश्यप, श्री सत्यप्रकाश कश्यप और श्री राजकुमार भावनानी द्वारा 1100-1100 रूपए की राशि का सहयोग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *