पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त किया

  रायपुर, 29 मई 2020/ छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री जोगी का आज यहां एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने श्री जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनेता और प्रशासक थे। उन्होंने गरीब किसानों और आदिवासियों की बेहतरी के लिए जीवन भर काम किया। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के विकास की नींव रखी। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री सर्वश्री टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, गुरू रूद्रकुमार, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अमरजीत भगत ने संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक-संतप्त परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *