अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। आत्म समर्पण नीति का विरोध एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को गद्दार बताते सजा देने की जनता से की मांग ।
16 मई को समर्पण किये गोपी उर्फ मंगल मोडियाम को जनअदालत में सजा देने की बात कही।
पत्नी के होते हुए भी दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने पर संघटन ने गोपी को सरकार अध्यक्ष एवं एरिया कमांडर सचिव के पद से हटा कर जांच करने के डर से गोपी के भागने की बात कही ।
गोपी का जाना नक्सल पार्टी का नुकसान नही बताया ।
गोपी का समर्पण कर बीजापुर जिले के कई गांव में 18 से 28 मई तक हमला कर जनता का पैसा लूटने , मारपीट ,गिरफ्तार करने का भी लगाया आरोप।