जानें, पर्दे पर किस क्यों नहीं करती हैं तमन्ना भाटिया

तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनके ऐक्टिंग डेब्यू से कई चीजें बदल चुकी हैं लेकिन तमन्ना ने शुरुआत से ही अपना नो-किसिंग रूल बरकरार रखा है।

जब उनसे पूछा गया कि इस नियम में कोई बदलाव हुआ तो वह बताती हैं, मैं ऑनस्क्रीन कभी किस नहीं करती, ऐसा मैं तबसे ही कर रही हूं जबसे काम करना शुरू किया है।

वह बताती हैं कि जब वह 13 साल की थीं तबसे काम कर रही हैं और उन्होंने कुछ चीजें तय कर ली थीं जिनमें से किस न करना एक था इस पर वह अभी डटी हुई हैं।

तमन्ना के पास कई फिल्में हैं जिनमें बोले चूड़ियां काफी चर्चा में है, इसमें उनके को-स्टार नवाज्जुदीन सिद्धीकी हैं। पहले इस फिल्म में मौनी रॉय थीं। जब पूछा गया कि क्या उन्हे कंपेरिजन का डर है? इस पर उन्होंने बताया कि पहले क्या होने वाला था इसकी उन्हें कोई फिक्र नहीं है।

वहीं नवाज्जुदीन सिद्धीकी के साथ काम करने पर तमन्ना कहती हैं, नवाज के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया क्योंकि नवाज का बतौर ऐक्टर मैं बहुत सम्मान करती हूं।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *