किरंदुल में मजदूरों का बुरा हाल एनएमडीसी के प्लांट में नही मिल रही सही मजदूरी और सुरक्षा के उपकरण

अनिल सिंह भदौरिया की रिपोर्ट

किरंदुल,(दंतेवाड़ा)भारत देश के नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के द्वारा छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के किरंदुल में नवनिर्मित लोडिंग प्लांट एसपी 03 का कार्य सूर्योदय कंपनी को मिला है कंपनी के द्वारा पहाड़ कटिंग और ब्लास्टिंग का कार्य जारी है जहां बड़ी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे हैं इन मजदूरों को एनएमडीसी की मजदूरी दर ₹420 से कम ₹300 की दर से भुगतान किया जा रहा है और वही कंपनी द्वारा मजदूरों को इस करुणा महामारी के दौर में भी सुरक्षा के उपकरण जैसे मास्क हेलमेट गर्ल्स जूता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है बगैर सुरक्षा के मजदूरों से काम कराना वह भी ऐसे समय में जब करो ना का ब्लास्ट पूरे देश में बना हुआ है यह समझ से परे है।

यूं तो एनएमडीसी के अधिकारी बड़ी बड़ी बात कर रहे हैं वही हकीकत इससे पर नजर आती है श्रमिकों द्वारा पेमेंट की दरें सही करने, भुगतान और पेमेंट स्लिप में हस्ताक्षर कंपनी के ठेकेदार दिया लिया जाए जैसी बातों को लेकर मजदूरों द्वारा आए दिन हड़ताल की जा रही है मजदूरों की माने तो कंपनी द्वारा कार्यक्षेत्र में सूचना फलक भी नहीं लगाया गया है की मजदूरों की रोजी की दर क्या होगी इन बातों को लेकर मजदूर जब भी अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
इधर सूत्रों का कहना है कि उस क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति कवरेज करने जाता है तो अधिकारियों द्वारा उनका मोबाइल छीन लिया जाता है जो कि मीडिया की आजादी का भी एक प्रकार से हनन और उल्लंघन है। इस मामले को लेकर के हमारे संवाददाता ने जब उच्च अधिकारी अखिलेश दीवान से स्टेटमेंट लेना चाहा तो उन्होंने स्टेटमेंट देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि मैं तुम्हें इस संबंध में कोई भी स्टेटमेंट नहीं दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *