साल भर में सिर्फ एक बार की दूधिया चांदनी में में जादुई नजारा होता है। दुनिया की इस बेहद खूबसूरत स्मारक को चांदनी रात में देखने की ललक हर सैलानी के मन में होती है। यह नजारा चमकी कहलाता है। इस बार रविवार को शरद पूर्णिमा है लेकिन पांच दिन के ताज नाइट विजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इसके लिए एएसआई आफिस से शुक्रवार से टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई और देखते ही देखते पूरी आठ शिफ्ट में चार सौ टिकट बुक हो गईं और हाऊस फुल होने से तमाम सैलानियों को निराश होकर वापस जाना पड़ा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद पांच दिनों तक सैलानियों के लिए ताजमहल का रात्रिदर्शन एसएसआई द्वारा आयोजित किया जाता है। इस व्यवस्था में चमकी देखने के लिए आठ शिफ्टों में सैलानियों को ताजमहल में भेजा जाता है। इस रात्रि दर्शन के लिए एक दिन पहले ही टिकट लेनी होती है।
वैसे तो शरद पूर्णिमा का नाइट विजन कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू होना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार यदि इन पांच दिनों में ताज की साप्ताहिक बंदी का दिन शुक्रवार आता है तो नाइट विजन कार्यक्रम उस दिन नहीं होगा। इसलिए इस बार शरद पूर्णिमा पर चमकी कार्यक्रम शनिवार से मंगलवार तक चार दिन का होगा।
हालांकि ताजमहल के नाइट विजन की कोई अडवांस बुकिंग नहीं है और रात्रिदर्शन से एक दिन पहले माल रोड स्थित पुरातत्व विभाग कार्यालय से सैलानी को दूसरे दिन की टिकट खरीदनी होती है सो इस बार शरद पूर्णिमा के पहले दिन शनिवार के नाइट विजन की टिकट खरीदने के लिए सुबह से ही उत्साहित पर्यटकों ने एएसआई दफ्तर पर टिकट विंडो पर लाइन लगा ली और दोपहर तक सभी टिकट बिक गए। तमाम देशी विदेशी सैलानी टिकट न मिल पाने की वजह से बेहद निराश नजर आये। अब शरद पूर्णिमा के दिन रविवार के ताज रात्रि दर्शन का टिकट शनिवार को लिया जा सकेगा।
Source: UttarPradesh