उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सूदखोरों से लिए गए को वापस न कर पाने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर कर ली। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। बताया गया कि किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए भी कई लोगों से ब्याज पर पैसे ले रखे थे।
बताते चलें कि थाना दन्नाहर क्षेत्र के ग्राम फकीरपुर निवासी 45 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। अकसर वह खाना खाने के बाद अपने खेत पर ही लगे ट्यूबवेल पर जाकर सो जाया करते थे। राजपाल सिंह ने बैंक और गांव के सूदखोरों से कर्ज ले रखा था। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव के सूदखोरों से भी ब्याज पर पैसे ले रखे थे।
खेत पर बने कमरे में लगा ली फांसी
काफी समय बीत जाने के बाद जब वह सूदखोरों और बैंक का कर्जा वापस नहीं कर पाए तो लोग उनके यहां पैसे मांगने आने लगे। इसी को लेकर राजपाल सिंह मानसिक रूप से काफी परेशान थे। आए दिन के तकादे से परेशान होकर वह ज्यादातर एकांत में ही रहने लगे। गुरुवार को वह रोज की ही तरह खेत पर गए थे। वहीं उन्होंने ट्यूबवेल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब उनके भाई विजय कुमार खाना लेकर खेत पर पहुंचे तो उन्होंने भाई का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा। विजय कुमार की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी आ गए। राजपाल का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया है।
Source: UttarPradesh