नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ अपने आवास पर योगासन किए। उन्होंने कोविड-19 महामारी के मौजूदा संकट के मद्देनजर इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘परिवार के साथ योग’ की वकालत की जिसमें सामूहिक समारोह का आयोजन उचित नहीं है।
देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के माध्यम से बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सरकार ने लोगों की ऑनलाइन भागीदारी की सुविधा के लिए सामाजिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग किया।
श्री नक़वी स्वयं पिछले कई वर्षों से योग का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग सभी आयु वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि योग अब ‘विश्व स्वास्थ्य का मुकुट’ बन गया है और हमें गर्व है कि भारत की हजारों साल पुरानी संस्कृति पूरी दुनिया और इसके लोगों के लिए ‘स्वास्थ्य का संसाधन’ साबित हुई है। श्री नकवी ने कहा कि आज के दौर में योग अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि मानव मस्तिष्क और शरीर तनाव और प्रदूषण से ग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि योग ‘अच्छी सेहत की सुनहरी कुंजी’ और ‘अच्छा स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है’।