2 लाख रुपये के लिए बिल्डर पर लगाया था रेप का आरोप

एनबीटी न्यूज, लोनी : बिल्डर पर फ्लैट दिखाने के बहाने युवती से दुष्कर्म का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने दिल्ली के रहने वाले एक युवक के कहने पर ऐसा किया था। युवक ने उसे बिल्डर को रेप के आरोप में फंसाने के एवज में 2 लाख रुपये का लालच दिया था। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के मामले में युवती के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। उसके परिवारीजनों को भी इसकी सूचना दी गई है।

क्या है मामला : मूलरूप से बुलंदशहर के एक कस्बा निवासी युवती विजयनगर थाना क्षेत्र में रहती है और नोएडा में जॉब करती है। पुलिस ने बताया कि युवती एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी जो किसी मामले में मुरादनगर थाना क्षेत्र से डासना जेल में बंद है। युवती उससे मिलने अक्सर जेल जाती थी। जहां उसकी भेंट दिल्ली के रियाज नाम के युवक से हुई। रियाज पर दिल्ली के दरियागंज थाने में चोरी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह केस बिल्डर (जिस पर रेप का आरोप लगा है) ने ही दर्ज कराया था। बिल्डर क्षेत्र की एक कॉलोनी में प्लैट बनाता है। बदला लेने के लिए रियाज बिल्डर फंसाना चाहता था। इसलिए रियाज ने बिल्डर को फंसाने के लिए युवती को 2 लाख रुपये का लालच दिया था। उसने 10 हजार केस दर्ज होने पर और बाकी पैसे बिल्डर के जेल जाने पर देने की बात कही थी। इसके बाद प्लान के मुताबिक, युवती दो दिन पहले बिल्डर के साथ फ्लैट देखे गई। वहां से लौटने के बाद वह थाने पहुंची और कोतवाली पुलिस को बिल्डर के खिलाफ रेप की तहरीर दी।

ऐसे हुआ खुलासा

मामले में पुलिस की पूछताछ में युवती बार-बार अपना बयान बदल रही थी। इस पर पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सारी बात उगल दी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *