एनबीटी न्यूज लोनी : प्रशासन ने रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद जींस रंगाई की तीन फैक्ट्रियां सील कीं। एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान इन फैक्ट्रियों के संचालक जरूरी कागज नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन और शहर में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को नहीं चलने दिया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे। फैक्ट्री संचालकों के पास सीजीडब्ल्यूए की ओर से दी जाने वाली परमिशन भी नहीं थी।
Source: UttarPradesh