नगर संवाददाता, गाजियाबाद : दो नवंबर को आयोजित होने वाले छठ समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह, जीडीए के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह आदि ने हिंडन घाट का दौरा किया। इस दौरान सिंचाई विभाग ने हिंडन की सफाई का काम शुरू कर दिया। विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक कर्मचारी सफाई के लिए लगाए गए हैं। घाट के लिए सीढ़ी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग ने दावा किया कि जल्दी ही हिंडन की सफाई व्यवस्था का काम पूरा कर लिया जाएगा। नगर आयुक्त ने निगम के अफसरों को समय से काम खत्म करने के लिए कहा है। उन्होंने घाट के लिए जगह चिन्ह्त करने, सीढ़ी बनाने, साफ सफाई करने, लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने तथा छठ के दौरान साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही अफसरों से कहा कि वह पॉलिथीन मुक्त छठ त्योहार मनाए। इसके लिए प्रचार- प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर बनाकर अभी से ही लगाने को कहा गया है।
Bएक लाख रुपये का जुर्माना लगाया :B निगम ने साइट दो मेरठ रोड इंडस्ट्री एरिया में फोर्ड सर्विस स्टेशन पर पॉलिथीन के मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इंदिरापुरम स्थित बीकानेर वाले पर निगम ने 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यहां से निगम की टीम ने 30 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जिनमें चम्मच, प्लेट आदि बरामद की है।।
Source: UttarPradesh