नगर संवाददाता, गाजियाबाद : हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और प्रयागराज के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो सकती है। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से 2 दिनों के अंदर प्रस्ताव मांगा है।
हिंडन एयरपोर्ट से नागरिक सेवा के तहत शुक्रवार को पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने इसे हरी झंड़ी दिखाई। करीब साढ़े बारह बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनीपत में चुनावी सभा के बाद करीब 4 बजकर 50 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट लौटे। मुख्यमंत्री ने डीएम और शहर के लोगों को हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की बधाई दी। बाद में मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के साथ हिंडन एयरपोर्ट पर ही बैठक हुई। बैठक में डीएम ने कहा है कि पिथौरागढ़ के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से लखनऊ और प्रयागराज के लिए सिविल फ्लाइट की उड़ान के लिए 2 दिन के अंदर प्रस्ताव देने को कहा।
Source: UttarPradesh