एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : ड्यूटी के दौरान शराब पीने से मना करने पर 3 गार्डों ने सुपरवाइजर पर हमला कर दिया। उसे गंभीर हालात में भर्ती कराया गया है। मामला 8 अक्टूबर की रात कविनगर थाना क्षेत्र की अर्बन सोसायटी का है। गुरुवार को एरिया अफसर की तहरीर पर पुलिस ने गार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एरिया अफसर पंकज त्यागी ने बताया कि सेना से रिटायर्ड उदयपाल सिंह कंपनी के सुपरवाइजर हैं और अर्बन होम सोसायटी में तैनात हैं। हापुड़ देहात निवासी युद्धवीर और उसके बेटे ललित चौहान और सोनू यादव इसी सोसायटी में गार्ड हैं। विजयदशमी की रात उदयपाल सोसायटी में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान तीनों शराब पीते हुए मिले। सुपरवाइजर ने उन्हें सोसायटी से बाहर जाने को कहा।
आरोप है कि इस पर गार्डों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए, जिसके बाद आरोपित फरार हो गए। पंकज का कहना है कि युद्धवीर को पहले नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कविनगर एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Source: UttarPradesh