एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : आरडीसी में महिला से चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश को पब्लिक ने दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े जाने की डर से आरोपित नाले में कूद गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक बरामद कर बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। आरोपित का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। पूछताछ कर उसके साथी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Source: UttarPradesh