कर्जदारों से बचने के लिए रचा लूट का नाटक

Bएनबीटी न्यूज, हापुड़ : Bबीते सप्ताह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार में सर्राफ से लाखों के जेवर व नकदी लूटे जाने की घटना फर्जी निकली है। पुलिस का दावा है कि सर्राफ ने कर्जदारों से बचने के लिए लूट का नाटक रचा था। पुलिस ने रिपोर्ट भी खारिज कर दी है। कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान ने बताया 4 अक्टूबर के दिन ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है। सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी सर्राफ कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सका।

पुलिस ने सख्ती से बात की तो उसने बताया कि उस पर काफी लोगों का कर्ज हो गया था। कर्ज से बचने के लिए उसने लूट का नाटक रचा था। गत 4 अक्तूबर की रात को सर्राफ प्रमोद वर्मा ने देर शाम करीब साढ़े 7 बजे अचानक शोर मचाया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे तमंचे के बल 15 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना व 12 हजार की नकदी लूट ली। इस सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह भी पहुंचे और मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिया था।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *