एनबीटी न्यूज, हापुड़ : धौलाना पुलिस ने मुठभेड़ में 5 शातिरों को गिरफ्तार कर अवैध खनन करने वाले भुट्टू ठेकेदार गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 डंपर, जेसीबी, कार, तमंचे, कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं। एएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान शाहिद, गुफरान, सरताज, सतीश और गुलफाम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस गुरुवार रात कंदौला पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से गुजर रहे 3 डंपर, जेसीबी और कार को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Source: UttarPradesh