एनबीटी न्यूज, मुरादनगर: थाना क्षेत्र के कनौजा गांव में कबाड़ी के साथ मारपीट कर उससे 7200 रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला बताया है।
डासना निवासी रियाजुद्दीन कबाड़ी का काम करता है। गुरुवार शाम को वह फेरी लगाने के लिए कनौजा गांव गया था। वहां पर चार-पांच युवकों ने उसे पकड़कर मारपीट करनी शुरू कर दी। रियाजुद्दीन ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले युवकों ने उससे 7200 रुपये छीन लिए। मारपीट से वह बेहोश हो गया। एक घंटे बाद जब उसे होश आया तो वह देर रात अपने घर पहुंचा। परिवार वालों को आपबीती बताई। शुक्रवार सुबह उसके परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और लूटपाट मारपीट की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि रियाजुद्दीन के गांव के ही एक युवक पर 1200 रुपये उधार थे। इसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला लग रहा है।
Source: UttarPradesh