दंतेवाड़ा जिले अंतर्गत लम्बे समय से गौड़ खनिजो की चोरी लगतार जारी थी जिस कारण ट्रक चालकों व अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद थे, बीते दिनों मुखबिर से पुख़्ता सूचना प्राप्त होते ही तहसीलदार पी आर पात्रे द्वारा थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी कर ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए निकटतम थाने के सुपुर्द कर दिया,आपको बता दे कि दंतेवाड़ा
तहसीलदार पी आर पात्रे ने अवैध रेत ,गिट्टी परिवहन करते चार टिप्पर किया जब्त ।
गंजेनार से अवैध रेत ,गिट्टी परिवहन कर रहे टिप्पर को दुगेली चौक पर किया जप्त।
बचेली थाना छेत्र का मामला।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने की पुस्टि।