किरंदुल/ जगदलपुर । किरंदुल नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी के ए पाप्पाचन द्वारा जगदलपुर स्थित नकटीसेमरा निर्मल आरम सीएमआई फादर्स आश्रम में शेंडे थॉमस को फादर्स की उपाधि मिलते वक़्त अभिभावक की भूमिका निभाया गौरतलब है कि फादर की उपाधि माता पिता के समक्ष दी जाती है लेकिन वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से शेंडे थॉमस के माता – पिता केरल से नहीं पहुँच पाए ! इस दौरान के ए पाप्पाचन एवं उनकी धर्मपत्नी सिलवाना पाप्पाचन ने माता – पिता का कर्त्तव्य निभाते हुए पूरे विधिवत तरीके से वरिष्ठ फादर्स विषप जोशेफ कोल्लमपरम्पिल, विनोद चुरापाठल, फिलिप कोल्लित्तानल के समक्ष शेंडे थॉमस को फादर की उपाधि दिलवाई।
आपकों बता दें की 14 वर्ष की अध्ययन के पश्चात फ़ादर की उपाधि बिशप द्वारा दी जाती है इस दौरान बड़ी समारोह भी आयोजित होती है लेकिन वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुये शासन – प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुये कोरोना की मद्देनजर रखते हुये इस कार्यक्रम को सीमित स्तर पर रखा गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान क्रिश्चन समुदाय के उपस्थित सभी ने मास्क एवं सैनेटाइज़र के उपयोग के साथ ही सामाजिक दुरी का पूर्णतः पालन किया।