किरंदुल छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा किरंदुल से अनिल सिंह भदौरिया कि रिपोर्ट-
दंतेवाड़ा, किरंदुल,लौहनगरी किरंदुल में बन रहे गौरव पथ का काम कछुए गति से चल रहा है यहाँ कभी निर्माण कार्य अचानक से शुरु कर दिया जाता है तो कभी बंद फलस्वरूप दोपहिया चार पहिया इसके अलावा भारी वाहनों के चलने से पुरे मुख्य मार्ग में डस्ट तथा धूल के कणों का उड़ना लाज़मी है और इससे दो पहिया वाहनों तथा पैदल चल रहे राहगीरों को आवागमन हेतु काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है गौरव पथ निर्माण कार्य किरंदुल नगर के रिंग रोड रोड न. 04 से बस स्टैंड तक की जानी है जिसमें निर्माण कार्य के दौरान कई दफ़ा काम बंद की गई।अब पुनः निर्माण कार्य प्रारम्भ की गई है जिससे सड़क के एक ओर से ही आवाजाही हो रही है इसमें आम नागरिक धूल के कणों से परेशान है वहीं दूसरी ओर सड़क पर दस चक्का वाहन ( ट्रक) इत्यादि खडी करने से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई
है।
मुख्य मार्ग निर्माणाधीन कार्य में गूणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है इस बिषय मे बोलने वाला कोई नहीं है और तो कोरोना की महामारी की ओर देखा जाए तो बिना मास्क के वर्क्स व मजदूर से आपना कर्तव्य का निर्वाह करने में मजबूर होकर करना पड रहा है मजदूर व वर्क्स की जिन्दगी के साथ ठेकेदार महोदय खिलवाड़ कर रहे हैं. इस बिषय मे किरंदुल प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है . दंतेवाड़ा जिले मे कोरोना महामारी दिन बा दिन अपना पैर फसारता जा रहा है