उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में एक और नेता की गोली मारकर हत्या करी दी गई है। शनिवार सुबह बीजेपी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और नगर पालिका के सभासद चौधरी धारा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि इससे पहले देवबंद इलाके में ही बीजेपी नेता यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक सप्ताह के भीतर दो बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए मौके पर कई थानों में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा, ‘सभासद धारा सिंह मौला त्रिवेणी शुगर मिल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रंखंडी फाटक के समीप पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। सिर पर गोली लगने के कारण बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।’
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
उन्होंने कहा, ‘क्राइम ब्रांच को मौके पर भेज दिया गया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सभासद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’ उधर, हत्या के बाद भाजपाइयों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। नेता की हत्या की सूचना मिलते ही नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा समेत सैकड़ों भाजपाई मौके पर जमा हो गए।
यशपाल सिंह की भी हुई थी हत्या
एक सप्ताह के अंदर देवबंद में हुई दूसरे के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले 6 अक्टूबर को बदमाशों ने बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उधर, इन घटनाओं के बाद से देवबंद क्षेत्र में गैंगवार की आशंका पनपती दिखने लगी है।
Source: UttarPradesh