मुंबई : बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वही जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना होने के बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा पुष्टि की है की वह और उनके पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों में कोरोना के माइल्ड (हल्के) लक्षण मिले हैं। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। वही महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और अपील की पिछले 10 दिनों में मेरे साथ निकटता से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद को जांच लें!