एक सोर्स ने बताया कि फिल्म के लिए रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा को साइन कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग 2020 की शुरुआत में होगी, जबकि इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा।
खास बात यह है कि इस फिल्म से रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ा है, जो लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। फराह इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी, जबकि रोहत शेट्टी प्रड्यूस करेंगे। हालांकि अभी फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह साल 1982 में आई हिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक होगी। अब असल में ऐसा है भी या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा।
बात करें रितिक और अनुष्का की फिल्मों की, तो जहां हाल ही में रिलीज हुई रितिक स्टारर ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल कमाई कर रही है, वहीं अनुष्का पिछले साल आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और शाहरुख खान थे। उस फिल्म के बाद से अनुष्का ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। अगर अनुष्का ने फराह की फिल्म के लिए हामी भरी है, तो फिर इसके जरिए एक साल बाद वह बिग स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
Source: Bollywood