नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों तथा धाम की दिव्यता को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान केदारनाथ मंदिर और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल की दिव्यता को और बढ़ाने तथा परिसर में स्वछता बनाए रखने और उसका विकास सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। यह सुनिश्चित करने पर भी ध्यान दिया गया कि यात्रियों को गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर सभी सुविधाएं मिलें और प्रौद्योगिकी के माध्यम से तीर्थ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।