रायपुर, 16 जुलाई 2020/ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में संसदीय सचिव, निगम और मंडलों में कंवर समाज को प्रतिनिधित्व मिलने पर समाज द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
छत्तीसगढ़ कंवर समाज के महासचिव श्री नकुल चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रदेश के 9 लाख कंवर समाज के लोगों के प्रति मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है। समाज के तीन सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक स्थान पर नियुक्त करने पर प्रदेश के कंवर समाज द्वारा श्री चिंतामणि महाराज, श्री पुरूषोत्तम कंवर और सुश्री राजकुमारी दीवान को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
उल्लेखनीय है कि कंवर आदिवासी समाज के विधानसभा क्षेत्र सामरी के विधायक श्री चिंतामणि महाराज को संसदीय सचिव बनाकर राज्य के गृह, जेल, पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री से संबद्ध किया गया है। श्री चिंतामणि महाराज द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संस्कृति भाषा में शपथ ली गई। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ कंवर समाज की कार्यकारिणी सदस्या सुश्री राजकुमारी दीवान को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजातीय आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके पूर्व कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर को मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी, उपाध्यक्ष श्रीमती सविता साय, श्री उपेन्द्र कुमार सिंह, श्री थानसिंह दीवान, श्री हरिराम पुजेरी, श्री संदीप ठाकुर, महासचिव श्री नकुल चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान, सह सचिव श्रीमती धनेश्वरी कंवर, श्री कुंजबिहारी सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री महिपाल सिंह कंवर, श्री टिकाराम कंवर, श्री सनमान सिंह दीवान, श्री शिवनारायण सिंह, श्री भारत सिंह दीवान, श्री दशरथ पैकरा, श्री बृजराम पैकरा, श्री मनोज चन्द्रवंशी, श्री संदीप कुमार पैकरा और समस्त जिला इकाई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार और प्रसन्नता व्यक्त की है। समाज द्वारा उम्मीद जताई गई है कि कंवर समाज को प्रत्येक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व मिलता रहेगा।