प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला में किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ


गोबर की खरीदी से पशुधन के
संरक्षण एवं संवर्धन को मिलेगा बढ़ावा

बालोद, 20 जुलाई 2020प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला में आज हरेली त्यौहार के अवसर पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुरूआत किया। उन्होंने जिलेवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला के गौठान में खेती-किसानी के औजारों की पूजा की। उन्होंने मवेशियों को हरा चारा खिलाया। ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला के गौठान परिसर में बरगद का पौधा लगाया। मंत्री श्री भगत ने विभिन्न विभागों तथा स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और समूहों द्वारा बनाए गए सामग्रियों की सराहना की। मंत्री श्री भगत ने ग्राम चिरचारी के गौठान में कल्याणी स्वसहायता समूह द्वारा धान की बाली से बनाए गए ‘‘बालोद बंधन राखी‘‘ तथा अन्य सामग्री की खरीदी की। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने पशुपालकों द्वारा लाए गए गोबर को दो रूपए प्रति किलोग्राम की दर से अपने समक्ष तौलाकर गोबर खरीदी कार्य शुरू कराया और उन्हें गोबर क्रय पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्हांेने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों की बेहतरी के लिए गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है। गोबर की खरीदी से पशुधन के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा। पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी। स्थानीय स्तर पर जैविक खाद उपलब्ध होगी। पशुधन विचरण एवं खुली चराई पर रोक लगेगी। स्वसहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन का कार्य किया जा रहा है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी दो रूपए किलो में की जाएगी। गौठानों में स्वसहायता समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे। वर्मी खाद का विक्रय आठ रूपए प्रति किलो की दर से किया जाएगा। संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना बहुउद्देशीय और लाभकारी है, इससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, वनमण्डल अधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *