गृह मंत्री ने ऑक्सीवन का किया लोकार्पण गौठानों में फलदार और छायादार पौधों का किया रोपण

रायपुर, गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी श्री ताम्रध्वज साहू ने आज छुरा विकासखण्ड के ग्राम मुड़ागांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऑक्सीवन का लोकार्पण किया। इसका निर्माण कैम्पा मद के तहत 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया है। हरेली पर्व के अवसर पर आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री ने पौधरोपण भी किया। ऑक्सीवन के अंतर्गत फलदार पौधों-बेहडा, आवला, जामुन, कटहल के अलावा छायादार वृक्ष-पीपल, बरगद, मौलश्री आदि के लगभग 15 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है।कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने बताय कि पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत जिले में 53 हजार 659 फलदार एवं छायादार पौधों का निःशुल्क घर पहुंच वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ते हुए मुनगा महाअभियान कार्यक्रम के तहत जिले में इस महिने की छह तारीख को 392 स्कूलों, 288 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 21 छात्रावास-आश्रमों में 4 हजार 622 मुनगा पौधा लगाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *