अयोध्या में को लेकर अभी भले ही न्यायालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा हो, लेकिन अयोध्या के पड़ोसी जिले सुलतानपुर में राम मंदिर का अनावरण कर दिया गया है। ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की खाते हुए कहा कि अब इसके लिए और इंतजार नहीं किया जा सकता।
विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में शनिवार को डाकखाना चौराहे पर स्थित पंचमुखी हनुमानगढ़ी पर अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल का अनावरण कर दिया गया। जिला उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव व बजरंग दल के जिला सहसंयोजक राजकुमार सोनी ने विधिवत हवन-पूजन करने के बाद मॉडल का अनावरण किया। अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश और ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी मौजूद रहे।
मॉडल के अनावरण मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा कि वीएचपी अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों की भावनाओं को ज्यादा दिन तक दबाया नहीं जा सकता। सुलतानपुर में श्रीराम मंदिर के मॉडल अनावरण का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाने में सुलतानपुर का अहम योगदान रहा है, इसलिए इस जिले में मॉडल स्थापित किया गया है। इस मौके पर नाज्ञेन्द्र सिंह, आनन्द, अनुराग, शुभ नरायण, अमित, प्रशान्त, सोहन समेत वीएचपी और बजरंग दल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Source: UttarPradesh