अंबेडकरनगर: उपचुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई एसपी नेता बीजेपी में शामिल

अंबेडकरनगर
यूपी के अंबेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले से पहले यहां पर एसपी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए। शनिवार को यूपी के डेप्युटी सीएम की मौजूदगी में एसपी के जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, जिला पंचायत सदस्य विंध्याचल सिंह और वरिष्ठ एसपी नेता केके मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ली। इन सभी नेताओं को पार्टी जॉइन कराने के बाद डेप्युटी सीएम ने जलालपुर सीट पर बीजेपी की जीत निश्चित होने का दावा किया।

दरअसल, शनिवार को बीजेपी के रथ पर सवार हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह और उनके परिवार को यहां के रसूखदार नेताओं में से एक माना जाता है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी के साथ जाने की स्थिति को समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़े नुकसान की तरह देखा जा रहा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी इसे एक सकारात्मक नजरिए से देख रही है। बीजेपी ने जलालपुर सीट से राजेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है और शनिवार को सिंह के समर्थन में सभा करने ही केशव यहां पर पहुंचे थे।

सुधीर सिंह के भाई रहे हैं ब्लॉक प्रमुख
बीजेपी जॉइन करने वाले सुधीर सिंह के बड़े भाई अनिल सिंह कई बार समाजवादी पार्टी के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। वहीं उनके चाचा मलखान सिंह को भी जिले में एसपी के प्रभावी नेता के रूप में जाना जाता रहा है। 2007 के विधानसभा चुनाव में मलखान सिंह ने समाजवादी पार्टी से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की थी। हालांकि टिकट ना मिलने पर मलखान सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही कटेहरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस: मौर्य
एसपी नेताओं के पार्टी जॉइन करने के बाद डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सभा में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी पर जमकर निशाना भी साधा। इस सभा के दौरान मौर्य ने कहा कि कांग्रेस तो पाकिस्तान की भाषा बोलती है। मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और एसपी दोनों ही पार्टियां परिवारवाद की बेड़ियों में जकड़ी हुई हैं और यह आने वाले 50 वर्ष तक भारत में सरकार नहीं बना सकते।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *