RSS कार्यकर्ता मर्डर: कोविंद-शाह से मिलेंगे घोष

मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में (आरएसएस) कार्यकर्ता की परिवार सहित हुई हत्या के संबंध में के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राष्ट्रपति और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराने के लिए मुलाकात करने का समय मांगा है। पुलिस ने हत्याकांड के सिलसिले में अबतक 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति और गृह मंत्री से समय मांगा है। जब भी हमें समय मिलेगा, प्रतिनिधियों का दल उन्हें बंगाल की स्थिति से अवगत कराएगा।’ गौरतलब है कि मृतक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे। वह पिछले 20 साल से वहां कार्यरत थे। वह मूलरूप से शाहपुर जिले के रहने वाले थे और अपने बेटे की पढ़ाई के लिए मुर्शिदाबाद शिफ्ट हुए थे। स्थानीय लोगों ने शनिवार को घटना के विरोध में कैंडल लाइट मार्च भी निकाला।

धारदार हथियार से मर्डर, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया
अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर शख्स, गर्भवती पत्नी और उनके 8 साल के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मोंडल पाल (30) और उनके बेटे अंगन बंधु पाल (8) के रूप में हुई है। घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने उनके घर के अंदर खून से लथपथ शव देखे और पुलिस को सूचित किया।

पढ़ें:

पुलिस को किसी करीबी का हाथ होने का शक, 4 हिरासत में
इस केस की जांच में अब तक पुलिस को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है लेकिन पुलिस का मानना है कि हत्या में परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्या के शिकार लोग विरोध करने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में हो सकता है कि इन लोगों को पहले कोई नशीला चीज खिलाकर बेसुध कर दिया गया था। अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *