नई दिल्ली : राजस्थान में राजनीतिक भूचाल आने के बाद से कांग्रेस इसके खिलाफ लामबद्ध रही है. अब कांग्रेस ने आइल खिलाफ देश व्यापी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा लोकतंत्र विरोधी और संवैधानिक कार्यों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी इसे मसले को लेकर देश के तमाम राज्यों में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस राजस्थान के मामले को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. इस सम्बन्ध में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया की रविवार को सभी नेता सोचिया मीडिया के माध्यम से राजस्थान में हो रही घटना का विरोध अपनी आवाज में करेंगे. इसके बाद सोमवार को सभी नेता राजभवन के सामने प्रदर्शन कर लोकतंत्र बचाने की मांग करेंगे.