Bअभिषेक पाण्डेय, टीएचए
इंदिरापुरम में Bचेन झपटमार लगातार वारदात कर रहे हैं। यहां 5 महीने में 21 से ज्यादा झपटमारी की घटनाओं की शिकायतें दर्ज हुई हैं। बदमाश महिलाओं को आसान शिकार मानते हैं। यही वजह है कि इनमें से करीब 18 वारदात महिलाओं के साथ हुईं। लगातार हो रहीं झपटमारी की घटनाएं पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठा रही हैं।
कई बार सामने आया है कि झपटमारी जैसी घटनाओं में पुलिस केस दर्ज करने में टालमटोल करती है। वारदात के बाद पुलिस इतने सवाल करती है कि लोग पुलिस और थाने के चक्कर लगाने से बचना चाहते हैं, इसीलिए झपटमारी की घटनाओं का सही आंकड़ा दर्ज शिकायतों से कहीं ज्यादा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चेन झपटमारी की ज्यादातर घटनाएं शाम 6 से 9 बजे के बीच हुईं। दरअसल, इस समय कामकाजी महिलाएं घर को जाती हैं या बाजार से लौटती हैं। बाइक सवार झपटमार इसी वक्त सक्रिय होते हैं और वारदात करते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि त्योहारी सीजन की वजह से भी इन दिनों झपटमारी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है।
Bगूगल मैप भी किया था तैयारB
झपटमारों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने गूगल मैप की मदद से उन स्थानों को चिह्नित किया था, जहां स्नैचिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं। साथ ही एक नक्शा भी तैयार किया गया था, जिसके आधार पर पीसीआर और लैपर्ड की गश्त बढ़ाने का फैसला लिया गया था। इसके बाद भी बाइक सवार झपटमार पुलिस को गच्चा देकर बच निकल रहे हैं।
Bयहां हुईं हैं ज्यादातर झपटमारीB
-शिप्रा मॉल रोड
-स्वर्णजयंती पार्क रोड
-वैशाली मोड़
-वसुंधरा सेक्टर-6
Bबीते दिनों हुईं घटनाएंB
11 अक्टूबर : शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के शंकर नारायण की पत्नी से बदमाशों ने चेन छीनी।
7 अक्टूबर : आम्रपाली विलेज की स्नेहलता के साथ वैशाली मोड़ के पास चेन स्नैचिंग की घटना हुई।
5 अक्टूबर : स्वर्ण जयंती पार्क के पास टहलने गई महिला के गले से बाइक सवारों ने चेन झपट ली।
27 सितंबर : शिप्रा मॉल के पास लोनी नगरपालिका की पूर्व सदस्य के साथ बाइक सवारों ने वारदात की थी।
Bपी टॉकB
शाम के वक्त घर से अकेले निकलने में दस बार सोचना पड़ता है। अगर जरूरी जाना हो तो जूलरी घर पर ही उतारकर रख देती हूं। -सुधा, इंदिरापुरम
इलाके में लगातार झपटमारी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सुरक्षा के नाम पर पुलिस केवल मुख्य चौराहों पर दिखती है। -निशि, इंदिरापुरम
Bवर्जनB
एसपी सिटी ने झपटमारी वाले कुछ स्थानों को चिह्नित किया था। यहां पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में बाइक पर गश्त करते हैं। आने वाले दिनों में योजनाबद्ध तरीके से झपटमारों पर अकुंश लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। -केशव कुमार, सीओ इंदिरापुरम
Source: UttarPradesh