बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

फ़ोटो भी है।

एस, दनकौर : बंद पड़ी फैक्ट्रियों को निशाना बनाने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने सालारपुर अंडरपास के नजदीक चेकिंग में अरेस्ट किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 1 तमंचा, 2 कारतूस, 6 मोबाइल, 1 कार और दो बाइक समेत लाखों का चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे के सालारपुर अंडरपास के नजदीक चेकिंग कर रही थी। वहां से कार में सवार होकर 5 लोग गुजर रहे थे, जिनको पुलिस ने चेकिंग की उनके पास से हथियार बरामद हुए। पहचान बुलंदशहर निवासी चांद, फैजान, अजीम, इरफान और ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव निवासी आबिद के रूप में हुई है।

गिरफ्तार बदमाश बंद पड़ी फैक्ट्रियों में लाखों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों का सामान और कार व 2 बाइक भी बरामद की है।

– वैभव कृष्ण- एसएसपी, गौतमबुद्ध नगर

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *