एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : रावली रोड पर एक मार्केट दुकान का शटर उखाड़कर चोर हजारों की नकदी व सामान ले गए। इलाके में एक ही रात में 3 दुकानों में हुई चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।
रावली रोड पर बिलाल मस्जिद के पास पूर्व विधायक वहाब चौधरी का मार्केट है। यहां जाट कॉलोनी के युसूफ की निर्वाण डेयरी है। चोर रात में दुकान का शटर उखाड़कर रुपये ले गए। बराबर में एक सैलून है, जहां से चोर इनवर्टर बैटरी आदि ले गए। एक अन्य मामले में टंकी रोड कॉलोनी के दीपक गर्ग की भूड वाली गली के सामने की दुकान से चोर 20 हजार रुपये और मेवा ले गए।
Source: UttarPradesh