B- प्रदेश के टॉप 10 शहरों में गाजियाबाद, बुलंदशहर का नाम नहीं
– 69 लोगों पर इस साल गैंगस्टर एक्ट और 4 लोगों पर रासुका लगाया
एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडाB
क्राइम कंट्रोल में अपना जिला यूपी में 5वें नंबर पर है। प्रदेश स्तर पर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के बाद टॉप 10 जिलों की लिस्ट जारी की गई। पड़ोसी जिले गाजियाबाद और बुलंदशहर का इसमें नाम नहीं है। इस साल 512 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं 69 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। 4 लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने मुठभेड़ में इस साल 40 से ज्यादा बदमाशों को घायल करने के बाद गिरफ्तार किया।
प्रदेश स्तर पर जारी की गई लिस्ट में पहले नंबर पर मुरादाबाद, दूसरे नंबर पर गोरखपुर, तीसरे नंबर पर इटावा और चौथे नंबर पर औरैया है। जिला पुलिस ने लूट की 52 घटनाओं का खुलासा किया। इस दौरान हत्या के 55 मामले सुलझाए गए। हालांकि पिछले दो साल में हुई 8 डकैती के मामलों में से एक भी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। बदमाशों से बरामदगी के मामले में भी गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बाजी मारी है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि अधिकतर घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है। कई मामलों के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही इनका भी खुलासा हो जाएगा।
Source: UttarPradesh