Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर : Bसुराना गांव में 2 पक्षों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर मामुली विवाद हो गया। इस दौरान गांव के युवक अहसान ने लूट होने की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम पर दी थी। मौके पर जाकर पुलिस ने जांच की तो सूचना फर्जी निकली। एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि आरोपित को शांतिभंग की धाराओं में अरेस्ट किया है।
Source: UttarPradesh